मुम्बई। फिल्म अभिनेत्री और युवा दिलों की धड़कन आलिया भट्ट सोशल साइट पर भी खासी लोकप्रिय है और लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं। यहीं कारण है कि वह करोड़पति फॉलोअर्स की श्रेणी में शामिल हो गई है। आलिया भट्ट के ट्विटर फॉलोअर्स एक करोड़ के पार हो गए हैं। आलिया युवाओं में काफी लोकप्रिय है। इस उपलब्धि को गिने-चुने सिने स्टार ही प्राप्त कर पाए हैं। आलिया भट्ट एक करोड फॉलोअर्स की उपलब्धि खासी प्रसन्न है और फूली समा नहीं रही है। अपने फॉलोअर्स को बधाई व शुभकामनाएं भी दे रही है। ट्वीट करके आलिया ने सभी को थैक्यू कहा है। 10 मिलियन लव के लिए थैंक्स यू। फिल्म निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट ने दो-तीन साल में ही अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों को ना केवल दिल जीता, बल्कि कई कामयाब फिल्में भी दी। आलिया भट्ट अपने मजाकिया बयानों के लिए खासी पॉपुलर रही है। उसकी पहचान बेबाक और बिंदास अभिनेत्री की रही है, जो बिना लाग-लपेट बोलने में यकीन रखती है।

LEAVE A REPLY