मुंबई। अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के लिए अदाकारा का चयन अभी नहीं किया गया है। ऐसी खबरें थीं कि कैटरीना कैफ ने निर्देशक श्री नारायण सिंह से फिल्म के सिलसिले में मुलाकात की और फिल्म के लिए हामी भर दी है। कैटरीना के फिल्म में होने के सवाल पर शाहिद ने कहा, ‘‘फिल्म के लिए अभी किसी अभिनेत्री का चयन नहीं किया गया है। इस पर अंतिम निर्णय लिए जाने के बाद, आपको इसकी जानकारी दी जाएगी।’’ शाहिद के फिल्म में एक वकील की भूमिका में नजर आने की अटकलें हैं। अभिनेता ने ‘जीक्यू फैशन नाइट्स’ के दौरान यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए, यह बयान दिया। पत्नी मीरा राजपूत के उन्हें फैशन के बारे में सलाह देने के सवाल पर शाहिद ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘क्या कोई ऐसा क्षेत्र है, जहां पत्नी सलाह नहीं देती? पत्नी सब चीजों में शामिल रहती हैं। हम जीवन भर के साथी हैं और एक-दूसरे को हर चीज पर सलाह देते हैं।’’