नयी दिल्ली : सरकार और भाजपा नेतृत्व, केंद्रीय मंत्री अनन्त कुमार हेगड़े एवं ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बोलने वाले’ समूहों पर जोरदार निशाना साधते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि वह हिन्दू विरोधी नहीं बल्कि ‘मोदी-विरोधी, अमित शाह विरोधी और हेगड़े विरोधी’ हैं। लोकप्रिय दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार ने ‘इंडिया टुडे साउथ’ सम्मेलन के दौरान यह बात कही। उनके इस बयान पर भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
प्रकाश राज ने कहा, ‘‘वे कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं। नहीं। मैं (नरेंद्र) मोदी-विरोधी, हेगड़े-विरोधी, अमित शाह-विरोधी हूं। वे हिन्दू नहीं हैं। एक वाद, एक धर्म को धरती से खत्म करने की बात करने वाले अनन्त कुमार हेगड़े हिन्दू नहीं हो सकते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हत्या का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हिन्दू नहीं हो सकता।’’ इस दौरान भाजपा प्रवक्ता खड़े हुए एवं मोदी और शाह को लेकर की गई प्रकाश राज की टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की। प्रकाश राज ने ‘पद्मावत’ की रिलीज को प्रतिबंधित करने वाली राज्य सरकारों एवं इसकी रिलीज का विरोध करने वाले समूहों पर भी निशाना साधा।
प्रकाश राज ने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कर्नाटक में उस स्थान को गौमूत्र से ‘साफ करने’ का भी हवाला दिया, जहां से कुछ दिन पहले उन्होंने हेगड़े के एक बयान की आलोचना की थी। इसके बाद उन्होंने कहा, ‘‘मेरे प्रधानमंत्री को अपने मंत्री, निर्वाचित नेता को एक धर्म को धरती से खत्म करने की बात नहीं कहने देनी चाहिए। यह हिन्दुत्व नहीं है। अगर मेरे प्रधानमंत्री अपने मंत्री को चुप रहने के लिए नहीं कहते हैं तो मैं कहूंगा कि प्रधानमंत्री आप भी हिन्दू नहीं है।’’
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘तीन दिन में पांच नाबालिगों के साथ बलात्कार हुआ और अपराधी खुले घूम रहे हैं। यह निर्भया कांड की याद दिलाता है।’’ अभिनेता ने कहा, ‘‘जहां भाजपा शासन कर रही है, हरियाणा के मुख्यमंत्री पद्मावत/वती पर प्रतिबंध लगाने में व्यस्त हैं। शुक्र है कि उच्चतम न्यायालय है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि बलात्कार समाज का हिस्सा हैं। खट्टर राज्य को तबाह कर रहे पुलिसकर्मियों को दंडित करें।’’ उन्होंने हैशटैग #खट्टरस्टेपडाउन लिखकर मुख्यमंत्री के इस्तीफे की भी मांग की।
गौरतलब है कि गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश द्वारा फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने वाले आदेश और अधिसूचना के विरोध में फिल्म के निर्माताओं ने शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटाया था। गुजरात, राजस्थान, हरियाणा और मध्य प्रदेश की सरकारों ने ऐलान किया था कि वे अपने अपने राज्यों में पद्मावत के प्रदर्शन की अनुमति नहीं देंगी। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।