Actress Jaira Tamper Case

मुम्बई:  नौ दिसंबर को दिल्ली से मुम्बई जाने वाली एक उड़ान में अभिनेत्री जायरा वसीम के साथ कथित रूप से छेड़खानी करने पर गिरफ्तार किये गये विकास सचदेव की पत्नी ने आज दावा किया कि उसके पति ने विमान से उतरने से पहले किशोरी से माफी मांग ली थी और उसने कहा कि ‘कोई बात नहीं’ है। उसने दावा किया कि उसके पति का पैर गलती से जायरा को छू गया था। उपनगरीय क्षेत्र चांदिवली के निवासी सचदेव को इस घटना को लेकर जनाक्रोश के बाद कल शाम गिरफ्तार किया गया था। महाराष्ट्र महिला आयोग ने इस ‘शर्मनाक’ घटना की जांच के आदेश दिये थे।

सचदेव पर लज्जा भंग करने और बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है क्योंकि जायरा अभी नाबालिग है। उपनगरीय क्षेत्र गोरेगांव के डिडोंशी में सत्र अदालत द्वारा सचदेव को 13 दिसंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजे जाने के बाद उसकी पत्नी दिव्या सचदेव ने अदालत परिसर में संवाददाताओं से बातचीत की।

उसने कहा, ‘‘मेरे पति पारिवारिक आदमी हैं। वह निर्दोष हैं। वह अपने चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद दिल्ली से लौट रहे थे और ऐसे में मानसिक रूप से बहुत थक चुके थे। ’’ दिव्या ने कहा, ‘‘वह आराम कर रहे थे और गहरी नींद में थे, अचानक गलती से उनका पैर लड़की को छू गया। विकास ने विमान से उतरने से पहले अभिनेत्री से माफी मांग ली और उसने कहा, ‘कोई बात नहीं ’ है। ’’ ‘दंगल’ फिल्म की अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी आपबीती साझा की । उसने बताया कि उसके पीछे बैठे एक यात्री ने उसके आर्मरेस्ट पर पैर रख दिया। उसने वीडियो में कहा , ‘‘आज मैं दिल्ली से मुम्बई आ रही थी और मेरे पीछे बैठे एक अधेड़ व्यक्ति ने मेरे दो घंटे के सफर को बहुत बुरा बना दिया। पांच मिनट तक वह मेरे कंधे को अपने पैर से छूता रहा और अपना पैर मेरी पीठ पर इधर-उधर करता रहा। ’’

LEAVE A REPLY