सूर्यवंशी राजपूत समाज ने दायर किया था प्रार्थना पत्र
जयपुर, विधि सं.। सूर्यवंशी राजपूत समाज, जयपुर पश्चिम क्ष्ोत्र की समिति की ओर से प्रतिबंधित की गई सामाजिक कुप्रथा मृत्युभोज को बंद करने के बाद भी बनीपार्क निवासी एक परिवार की ओर से 18 नवम्बर को मृत्युभोज आयोजित करने पर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जयपुर शहर दक्षिण धारासिंह मीणा ने रोकने के आदेश दिए हैं। 15 नवम्बर को एडीएम ने पुलिस उप आयुक्त जयपुर पश्चिम को पत्र जारी कर नियमानुसार कार्यवाही कर की गई से एडीएम कार्यालय को भी अवगत कराने को कहा है।
इस संबंध में समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सत्यनारायण नरुका, कोषाध्यक्ष श्यामसिंह सिसोदिया, सचिव जयसिंह सिसोदिया एवं नवयुवक मण्डल के सदस्य कमलेश सिंह अन्य ने जिला कलक्टर के समक्ष मृत्युभोज रुकवाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया था। प्रार्थीगण के एडवोकेट गिरिराज प्रसाद मेहरा ने न्याय शाखा के प्रभारी अधिकारी एडीएम को बताया कि समिति ने 24 अप्रेल, 2०18 को सर्वसहमति से समाज में मृत्युभोज की सामाजिक कुप्रथा को बंद कर घोषणा जारी कर दी गई। घोषणा के बाद 7 नवम्बर को सूतमिल कॉलोनी, बनीपार्क निवासी जगदीश सिंह सिसोदिया की मृत्यु हो गई।
आरोप है कि परिजन पप्पू सिंह, बन्नासिंह एवं बद्रीलाल ने शोक सन्देश प्रसारित कर 18 नवम्बर को मृत्युभोज के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। समिति द्बारा समझाने पर भी रोकने से स्पष्ट इंकार कर दिया। समाज से जुड़ी हुई लक्ष्मी राजपूत एक मुहिम चला कर इस कुप्रथा को बंद कराने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है। लक्ष्मी ने समाज की पश्चिम क्ष्ोत्र की समिति से इसे बंद करवा कर ही राहत की सांस ली थी।