नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबद्ध एक कॉलेज में वाणिज्य विभाग के एक प्रोफेसर ने अपनी पुस्तक में छात्रों को ऐसी सलाह दे डाली। जिससे उनकी सलाह पर चर्चा छिडऩे के साथ ही विवाद भी सामने आने लगे हैं। इस पुस्तक में प्रोफेसर ने छात्रों को गल्र्स की स्क्र्ट की तरह छोटा ईमेल लिखने की सलाह दी ताकि रुचि बनी रहे। दरअसल डीयू से संबद्ध अधिकांश कॉलेजों में बड़े पैमाने पर प्रोफसरों द्वारा बीकॉम आनर्स के छात्रों को यह पुस्तक पढऩे की सलाह दी जा रही है। डीयू से संबद्ध कॉलेज के पूर्व प्रमुख सीबी गुप्ता ने बेसिक बिजनेस कम्यूनिकेशन शीर्षक से इस पुस्तक पुस्तक को लिखा। जिसमें उन्होंने लिखा कि ईमेल संदेश स्कर्ट की तरह होने चाहिए। इतना छोटा हो कि उसमें रुचि बनी रहे और इतना लंबा इतना हो कि सभी महत्वपूर्ण बिंदूओं का उसमें समावेश हो जाए। पुस्तक में लिखे इस तरह के वाक्यों पर छात्रों में खासा रोष देखने को मिला। एक छात्र ने कहा कि यह पुस्तक समाज में आकस्मिक लिंगवाद को वैधता देती है। कुछ छात्रों की यह प्रवृत्ति होती है कि वे पुस्तक में लिखी हर चीज को रट डालते हैं। जरुरत है कि इस तरह की किताबों की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए जाए। हालांकि प्रोफेसर सीबी गुप्ता ने इस मामले में खेद जताया और कहा कि यह उपमा एक विदेशी लेखक के लेख से ली गई थी। जिसे अब किताब से हटा दिया गया है। इस मामले प्रकाशक को भी बता दिया गया है कि वे नए संस्करण प्रकाशित करने से पहले इस सामग्री को हटा दें।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।