जयपुर. सीएम भजनलाल शर्मा ने आज अलवर पहुंचकर संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन राव भागवत से मुलाकात की। सीएम भजनलाल ने भागवत को सरकार के कामकाज का फीडबैक दिया। दोनों के बीच संगठन से जुड़े विषयों पर भी चर्चा हुई। दरअसल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सरसंचालक डॉ मोहनराव भागवत अपने चार दिवसीय प्रवास पर अलवर में हैं। वे शुक्रवार शाम को अलवर पहुंचे थे। मोहन भागवत से मुलाकात से पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार शाम को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि शाह से मुलाकात में सीएम भजनलाल शर्मा ने प्रदेश की सात सीटों पर होने वाले उप चुनाव, मंत्रिमण्डल विस्तार, राइज़िंग राजस्थान ग्लोबल समिट की तैयारियों सहित सरकार के कामकाज का फीडबैक शाह को दिया। दरअसल, इस समय संघ का सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, स्व का भाव और नागरिक अनुशासन इन पांच विषयों पर फोकस है। रविवार को अपने संबोधन में मोहन भागवत ने भी स्वयंसेवकों से इन पांच विषयों को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया था। ऐसे में आज माना जा रहा है कि सीएम भजनलाल शर्मा और मोहन भागवत के बीच इन विषयों को लेकर भी चर्चा हुई। संघ के साथ-साथ केन्द्र सरकार भी हिंदू संस्कृति औऱ पर्यावरण के विषय पर जोर दे रही है। सीएम भजनलाल शर्मा ने इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कामों की जानकारी सर संघचालक को दी। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीएम भजनलाल शर्मा की लंबे समय बाद रविवार देर शाम को दिल्ली में मुलाकात हुई थी। बताया जाता है कि सीएम भजनलाल शर्मा ने शाह से मुलाकात के लिए समय मांगा हुआ था लेकिन उन्हें समय नहीं मिल पा रहा था। दक्षिण कोरिया-जापान दौरे पर जाने से पहले भी सीएम भजनलाल की ओर से अमित शाह से मुलाकात करने का समय मांगा गया था, लेकिन उन्हें समय नहीं मिला था। दौरे से लौटने के बाद उनकी रविवार को शाह से मुलाकात हुई। माना जा रहा है कि अमित शाह से मुलाकात में सीएम भजनलाल शर्मा ने उन्हें सरकार के कामकाज के फीडबैक के साथ-साथ प्रदेश की 7 विधानसभा सीटों के सियासी समीकरण की भी जानकारी दी। वहीं दोनों नेताओं के बीच उप चुनाव से पहले मंत्रिमण्डल फेरबदल और संगठनात्मक नियुक्तियों को लेकर चर्चा होना भी बताया जा रहा है। इसके साथ ही दिसम्बर में आयोजित होने वाली राइज़िंग राजस्थान समिट की तैयारियों की जानकारी भी सीएम भजनलाल शर्मा ने अमित शाह को दी।
- अजब गजब
- कंज्यूमर
- करियर
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर
- पॉलिटिकल
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- मस्त खबर
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान