जयपुर। राज्य की तीन सीटें अलवर, अजमेर और मांडलगढ़ हारते ही भाजपा को लगता है ग्रहण लग गया है। हार के दूसरे दिन ही भाजपा मुख्यालय पर बेरोजगार आ धमके। जयपुर के भाजपा मुख्यालय को घेराव कर दिया, वो भी सैकड़ों में। अचानक आ धमके संविदा पर कार्यरत नर्सेज कर्मियों ने सुबह पहले ही भाजपा को घेर लिया। अंदर घुसने लगे तो सुरक्षा गार्डों ने दरवाजा बंद कर दिया। पुलिस बुलानी पड़ी। पुलिस ने नर्सेज को समझाया, लेकिन वे सीएम वसुंधरा राजे से बात करना चाहते थे।
नर्सेज कर्मियों ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी से बात करने से इनकार कर दिया। संविदा नर्सेज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि वे नर्सेज की नई भर्तियां शुरु करने, नई भर्ती में संविदा नर्सेज को दस से तीस फीसदी बोनस अंक देने जैसी मांग कर रहे हैं। संविदा पर बहुत कम वेतन मिल रहा है, जिससे खर्चा तक नहीं निकल पा रहा है। नर्सेज कोर्स में लाखों रुपए खर्च कर चुके प्रशिक्षित नर्सेज ने नई भर्ती नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बाद में पुलिस व बीजेपी नेताओं के बात सुनने पर वे भाजपा मुख्यालय से हटे।