पटना। बिहार में महागठबंधन की टूट के बाद चले तेजी घटे घटनाक्रम के तहत इस्तीफा देने के पन्द्रह घंटे बाद ही नीतीश कुमार फिर बिहार के सीएम बन गए हैं। भाजपा के समर्थन से जेडीयू फिर से एक हो गए हैं।
भाजपा-जेडीयू गठबंधन के बाद नीतीश कुमार फिर से बिहार के सीएम पद की शपथ ली और सुशील मोदी ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। दोनों ही दलों के बराबर संख्या में मंत्री बनाए जाएंगे। नीतीश कुमार के सीएम पद की शपथ लेते ही लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भाजपा-जेडीयू गठबंधन पर जुबानी हमला बोल दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि वे मरते दम तक भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। अब भाजपा का दामन थामन लिया है। इसे क्या कहे?। नीतीश कुमार खुद एक हत्यारोपी है और दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।
– तेजस्वी यादव ने भी सरकार बनाने का दावा किया
डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव ने भी गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा किया है। उन्होंने गवर्नर को पत्र देकर कहा कि महागठबंधन अभी टूटा नहीं है और उनके पास पर्याप्त बहुमत है सरकार बनाने का। इसलिए सरकार बनाने का मौका दिया जाए।