नयी दिल्ली : कांग्रेस ने कहा कि भाजपा को राजनीति में हास्य की सराहना करनी चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशी नेताओं को गले लगाने का मजाक उड़ाने वाले उसके वीडियो में कुछ भी गलत या दुर्भावनापूर्ण नहीं था। ट्विटर पर डाले गए वीडियो को लेकर भाजपा के कड़ी आपत्ति जताने के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि समय आ गया है कि हम राजनीति में हास्य के गुणों की सराहना शुरू कर दें। मुझे लगता है कि यह सही समय है कि हम बेकार के मुद्दों पर लड़ना बंद कर दें। इसमें कुछ और नहीं बल्कि हास्य था और कुछ शब्द गढ़े गए थे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘दिखावे को हास्य से निशाना बनाना बहुत जरूरी है।’’ गौरतलब है कि मोदी के प्रोटोकॉल तोड़ते हुए कल यहां के हवाईअड्डे पर इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगवानी करने और फिर उन्हें गले लगाने के बाद कांग्रेस ने यह ट्वीट किया था।