जयपुर। कानोता थाना इलाके में मंगलवार को पहाड़ी की तलहटी में एक पेड़ के पास युवक का करीब सात-आठ दिन पुराना शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव में कीड़े पड़ चुके थे और इलो में बदबू फैल गई थी।
शव के पास पेड़ पर तौलिए का आधा हिस्सा बंधा हुआ है और आधा किस्सा युवक के गले पर फंदे की तरह बंधा मिला है। लेकिन युवक का चेहरा व बाल जले हुए होने से पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। देर रात तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।
पुलिस ने बताया कि शव वृंदावन विहार कॉलोनी से करीब एक किलोमीटर आगे पहाडी की तलहटी में जमीन पर पड़ा मिला है। युवक के गले में तौलिए का फंदा लगा हुआ है और तौलिए का फटा हुआ आधा हिस्सा पेड़ पर बंधा हुआ है। प्रथमदृष्टया पुलिस का मानना है कि युवक ने खुदकुशी की होगी। पुलिस का कहना है कि पेड़ पर शव लटके रहने से वजन के चलते तौलिया फट गया और शव नीचे गिर गया।
पुलिस मान रही संदेहास्पद
मृतक की पहचान नहीं होने से इसे एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। मंगलवार दोपहर बदबू आने पर लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी थी। बताया जा रहा है कि मृतक के चेहरे का कुछ हिस्सा व बाल जले हुए हैं, जिससे उसकी मौत पर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक की पहचान होने के बाद ही जांच आगे बढ़ पाएगी।