जयपुर। उत्तरप्रदेश के पूर्व सांसद रमाकांत यादव की सवर्ण जातियों ब्राह्मण-ठाकुर के खिलाफ विवादास्पद बयान देने का मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। यादवके खिलाफ जयपुर की कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। मंगलवार को इस परिवाद पर सुनवाई हुई। महानगर मजिस्ट्रेट क्रम-9 जयपुर महानगर में परिवादी आनन्द सिंह ने परिवाद लगाया है। परिवाद में बताया है कि पूर्व सांसद ने सवर्ण जातियों के खिलाफ गलत टिप्पणी करके अपराध कारित किया है। एक वीडियो में वह यूपी के एक अधिकारी को धमका रहे हैं कि अगर वह ठाकुर ब्राह्मण जाति से होता तो उसे लाठी से मारता। सांसद यादव का यह वक्तव्य आपराधिक कृत्य है और देश की एकता के लिए घातक है। इस बयान के लिए यादव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY