agitation-rehabilitation-businessmen-citizens-gopalpura-khatriyavas

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज गोपालपुरा मोड पर हो रही तोड़-फोड़ की कार्यवाही का जायजा लेते हुये पीडित व्यापारियों और परिवारों से मुलाकात की। इस अवसर पर सैकडों की तादाद में व्यापारी और परिवारों के लोग वहां एकत्रित हो गये। लोगों ने खाचरियावास से कहा कि उन्हें राज्य सरकार के मंत्री कालीचरण सराफ लगातार झूठा दिलासा देते रहे कि वे व्यापारियों को बचाने के लिये हरसंभव कोशिश करेगें, लेकिन स्थानीय विधायक एवं मंत्री ने हमारे साथ धोख किया और जब हमारी दुकानें व मकान तोड़े गये तो हमें सामान निकालने का मौका तक नहीं दिया गया। खाचरियावास ने कहा कि गोपालपुरा मोड के व्यापारियो के पुनर्वास के लिये कांग्रेस पार्टी आंदोलन करेगी। इस अवसर पर उन्होंने व्यापरियों और स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि तोड़फोड़ से पहले पुनर्वास करना सरकार का नैतिक व कानूनी दायित्व है। कांग्रेस शासन के समय विधानसभा में यह फैसला हुआ था कि जयपुर में जहां भी तोडफोड होगी, वहां पहले पुनर्वास किया जायेगा उसके बाद तोडफोड होगी, लेकिन गोपालपुरा में सैकडों व्यापारियों और नागरिकों को बिना पुनर्वास किये उजाड दिया गया। लोगों के पास कल तक करोड़ो रुपए के घर थे और आज वो सड़क पर हैं, उनके पास रहने और खाने-पीने तक का सामान नहीं है, लाठी और गोली के दम पर डरा-धमकाकर व्यापारियों को जिस तरह से उजाड़ा गया है, वो सरकार की तानाशाही को दर्शाता है।

खाचरियावास ने व्यापारियों से कहा कि वे सभी उजाड़ी गई दुकान और मकानों की लिस्ट बना लें, सभी फाईलें तैयार कर लें और उसके बाद अपने स्थानीय विधायक एवं मंत्री कालीचरण सराफ के घर जायें और उनसे कहें कि वो पुनर्वास करवायें। यदि वो पुनर्वास नहीं करायेगें तो कांग्रेस पार्टी गोपालपुरा क्षेत्र के नागरिकों और व्यापारियों को सही और उचित पुनर्वास कराने के लिये सड़कों पर उतरेगी, इसके लिये जेडीए से बात करेगें, राज्य सरकार से बात करेगें। यदि फिर भी गोपालपुरा क्षेत्र के व्यापारियों के पुनर्वास के लिये सरकार तैयार नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी गोपालपुरा क्षेत्र के व्यापारियों और नागरिकों के लिये आंदोलन करेगी। आंदोलन के तहत मंत्रीयों, विधायकों और सांसदों का घेराव किया जायेगा तथा जरूरत पडी तो मुख्यमंत्री निवास का भी घेराव करेगें।

जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ आज कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष-अर्चना शर्मा, गोपालपुरा व्यापार मण्डल के अध्यक्ष-पवन गोयल व गोपाल शर्मा, कांग्रेस नेता-मनोज मुदगल, नगर निगम में प्रतिपक्ष नेता-धर्मसिंह सिंघानिया, ब्लॉक अध्यक्ष-देवेष चैहान, कमल शर्मा, दयाल सिंह, हरिशंकर शर्मा सहित सैकडों स्थानीय नागरिक और व्यापारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY