jaipur. सामाजिक न्याय और आधिकारिता विभाग के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आज नई दिल्ली के छतरपुर के सतबारी में जिला प्रशासन के सहयोग से बीपीएल श्रेणी के तहत आने वाले दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की योजना- राष्ट्रीय वयोश्री योजना (आरवीवाई) के तहत सहायता और सहायक उपकरणों के निःशुल्क वितरण के लिए एक शिविर आयोजित किया।इस अवसर पर सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्यमंत्री किशन पाल गुर्जर मुख्य अतिथि थे।
इस वितरण शिविर समारोह की अध्यक्षता दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश विधूड़ी ने किया। इस समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के सार्वजनिक उपक्रम, आर्टिफिशियल लिम्ब्स मेन्युफेक्चरिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एएलआईएमसीओ) ने आज दक्षिणी दिल्ली जिला प्रशासन के सहयोग से किया।
इस अवसर पर बोलते हुए किशन पाल गुर्जर ने कहा कि सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। इस तरह के शिविर इन्हें लाभान्वित करने के लिए आयोजित किए जाते रहने चाहिए। दिव्यांगजनों की श्रेणी को 7 से बढ़ाकर 21 कर दिया गया है एवं दिव्यांगजनों के लिए आरक्षण को भी 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 4 प्रतिशत कर दिया है। दिव्यांगजनों के लिए यूनिवर्सल आईडी कार्ड का काम प्रगति पर है।
एडीआईपी योजना के तहत, 352 लाभार्थियों को 50 लाख रूपए मूल्य की सहायता और उपकरण वितरित किए गए थे