Arrested
नयी दिल्ली। जासूसी के आरोपों का सामना कर रहे भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह को गिरफ्तार कर लिया गया है और दिल्ली पुलिस का विशेष प्रकोष्ठ उनसे पूछताछ कर रहा है।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि वायुसेना की काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने उनसे करीब 10 दिनों तक पूछताछ की जिसके बाद उन्हें बुधवार को विशेष प्रकोष्ठ के उत्तरी संभाग को सौंपा गया।
उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ सरकारी गोपनीयता कानून (ओएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया था और अदालत ने उनसे पूछताछ के लिए पांच दिन की पुलिस हिरासत को मंजूरी दी है।अधिकारी ने बताया कि मारवाह वायुसेना मुख्यालय में तैनात थे। वह व्हाट्सएप के जरिए एक महिला को गोपनीय दस्तावेज कथित रूप से लीक कर रहे थे। उनकी और महिला की पिछले साल दिसंबर में फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी।
वायुसेना द्वारा मारवाह के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार अधिकारी को मुख्यालय में एक अत्याधुनिक फोन ले जाते पाया गया था जिसके बाद उन्हें काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने पकड़ा था। काउंटर इंटेलिजेंस विंग इस बात की भी जांच कर रही है कि वह किसी बड़े जासूसी गिरोह का हिस्सा तो नहीं हैं।वायुसेना ने आधिकारिक रूप से इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। ओएसए के तहत दोषी पाए जाने पर सात साल कारावास तक की सजा हो सकती है।

LEAVE A REPLY