जयपुर। राजस्थान के जोधपुर के बालेसर के समीप बस्तवा गोपालसर गांव में गुरुवार को वायुसेना का एक एमआईजी-23 विमान क्रैश हो गया। हादसे के दौरान विमान में तीन पायलट सवार थे। बताया जा रहा है कि विमान के क्रैश होने से पहले ही पायलट पैराशूट की सहायता से इमरजेंसी लैंडिंग कर चुके थे। हालांकि अभी तीनों ही पायलटों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
इधर ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले से वायुसेना को अवगत कराया। मिली जानकारी के अनुसार वायु सेना का विमान अपनी दैनिक उड़ान पर था। तभी बालेसर के गोपालसर गांव के निकट वह तेज धमाके के साथ ही क्रैश हो गया। क्रैश होने के साथ ही विमान में आग लग गई। जिससे वह पूरी तरह जलकर राख हो गया। विमान में महज पीछे का हिस्सा ही बचा। इस दौरान खेतों में मौजूद किसानों ने टयूबवैल की सहायता से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। वहीं सेना की ओर से फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई। इधर ग्रामीणों ने बताया कि विमान के क्रैश होने से पूर्व ही पायलट पैराशूट से खेत में लैंडिंग करते देखे गए। जहां सेना का अभी उनसे संपर्क नहीं हो सका है।