Foreign airline

नयी दिल्ली : कोलकाता जाने वाली एयर इंडिया की एक उड़ान ( एआई 020) शीशे के टूट जाने के बाद वापस इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लौटने को आज मजबूर हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली-कोलकाता बोइंग 787 विमान दिल्ली से दो बजकर 25 मिनट पर रवाना हुआ लेकिन इसके शीशे टूटने के कारण यह वापस हवाई अड्डे पर लौट आया।

एयरलाइन सूत्रों ने बताया कि इस विमान के यात्रियों को दोहरी समस्या का सामना करना पड़ा क्योंकि इस विमान की जगह जिस विमान से इन लोगों को ले जाना था, उसमें भी कुछ तकनीकी खराबी आ गई जिससे यात्रियों को तीन घंटे की देरी हुयी।एयरलाइन ने इस विमान में सवार यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं दी है

LEAVE A REPLY