-पार्टनरशिप लॉन्च प्रोग्राम में मोदी-मैक्रों के अलावा रतन टाटा मौजूद रहे
नई दिल्ली. एअर इंडिया ने मंगलवार को फ्रेंच कंपनी एयरबस से 250 एयरक्राफ्ट खरीदने की डील साइन की। टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने बताया डील में 40 वाइड बॉडी A350 एयरक्राफ्ट और 210 नैरोबॉडी सिंगल-आइजल A320 नियोस एयरक्राफ्ट शामिल हैं। यह दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा एविएशन डील है। एअर इंडिया-एयरबस पार्टनरशिप के लॉन्च प्रोग्राम में इसकी घोषणा की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रतन टाटा भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने डील को लेकर कहा यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के बीच गहरे होते संबंधों के साथ-साथ भारत के सिविल एविएशन सेक्टर की सक्सेस को दिखाता है। भारत के ‘मेक इन इंडिया मेक फॉर द वर्ल्ड’ विजन के तहत एयरोस्पेस मैन्युफैक्चरिंग में कई नए अवसर खुल रहे हैं। कार्यक्रम में एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, एअर इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कैंपबेल विल्सन और एयरबस के सीईओ गिलाउमे फाउरी भी डील के दौरान मौजूद रहे। इधर, ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने इस डील पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा इस समझौते से ब्रिटेन को भी फायदा होगा।

LEAVE A REPLY