जयपुर। मोबाइल कंपनी हच, एस्सार, आइडिया के बाद अब एयरसेल कंपनी भी मर्ज हो गई है। देश के नामी उधोगपति अनिल अंबानी ने एयरसेल कंपनी को टेकओवर कर लिया है। कंपनी खरीदने के बाद अनिल अंबानी ने इसका नाम एयरकॉम्प रखा है। अनिल अंबानी ने एयरसेल के शेयर्स खरीदने में दो लाख करोड़ रुपए दिए हैं। रिलायंस कम्प्यूनिकेशन लिमिटेड के प्रेसीडेंट पुनीत गर्ग ने यह जानकारी देते हुए कहा कि एयरसेल के अधिकतम शेयर रिलायंस ने खरीद लिए हैं। 51 फीसदी शेयर रिलायंस के पास रहेंगे। 49 शेयर्स एयरसेल के रहेंगे। 25 हजार करोड़ सितम्बर 2017 से पहले एयरसेल कंपनी को देने होंगे। एयरसेल को मर्ज करने से रिलायंस भारत के दूरसंचार क्षेत्र में सबसे बड़ी कंपनी बन गई है। दूरसंचार क्षेत्र में यह बहुत बड़ा कदम माना जा रहा है। अनिल अंबानी के भाई मुकेश अंबानी व उनकी कंपनी रिलायंस ने जीओ लॉंच करके पहले से ही इस क्षेत्र में धमाका कर रखा है। अब अनिल अंबानी के एयरसेल को खरीदने से दूरसंचार क्षेत्र में बड़ा धमाका होने की उम्मीद है और इससे ग्राहकों को फायदा होगा। मोबाइल उपभोक्ताओं को भविष्य में जीओ की तर्ज पर अच्छे पैकेज मिलने की उम्मीद है।
Home स्पेशल एंड इन्वेस्टीगेशन एक्सक्लूसिव रिलायंस में मर्ज हुई एयरसेल, अनिल अंबानी ने खरीदी एयरसेल, एयरकॉम्प के...