जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार को एक एयरहोस्टेस ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। मृतका सिक्किम निवासी थी। जो जयपुर के जवाहर सर्किल स्थित एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहती थी। सुबह जब वह देर तक कमरे से बाहर नहीं आई तो मकान मालिक ने खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे से झूलती मिली। जहां उसे पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने बताया कि सिक्किम निवासी पवित्रा (22) इंडो-थाई एयरलाइंस में एयरहोस्टेस के पद पर पर कार्यरत थी। मृतका के मकान मालिक के अनुसार वह सुबह देर तक कमरे से बाहर नहीं निकली। इस पर मकान मालिक उसे आवाजें लगाता हुआ उसके कमरे की ओर गया। उसने खिड़की से देखा तो वह फंदे से झूल रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पवित्रा के सुसाइड करने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं। इस मामले में उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।