जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर स्थित सांगानेर एयरपोर्ट पर एक प्लेन स्पीड अधिक होने के कारण एयरोब्रिज से जा टकराया। इस दौरान प्लेन में बैठे यात्री एकाएक सहम गए। गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा सामने नहीं आया। एयरोब्रिज से टकराने के कारण प्लेन का एक विंग डैमेज हो गया। बाद में प्लेन में सवार सभी 120 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। वहीं जयपुर से दिल्ली जाने वाली इस फ्लाइट को कैंसल कर दिया गया है। एयरपोर्ट अफसरों ने बताया कि इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-942 सुबह करीब 10 बजे दिल्ली से जयपुर आई। इस दौरान पायलट विमान को एयरोब्रिज पर लेकर आए, लेकिन विमान की गति अधिक होने के कारण वे उस पर नियंत्रण नहीं पा सके। जिससे उसका एक लेफ्ट विंग एयरोब्रिज से टकरा गया। विमान के एयरोब्रिज से टकराने के साथ ही उसमें बैठे यात्रियों को जोरदार झटका लगा। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में विमान को खड़ा कर यात्रिायें को सुरक्षित नीचे उतारा गया। विंग के डैमेज होने बाद यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इंजन में तो कोई खराबी नहीं आई है।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।
अच्छी खोज खबर
धन्यवाद जनप्रहरी