मुंबई। टेलीकॉम सेक्टर में इन दिनों जारी भारी प्रतिपस्र्धा का दौर अब टेलीकॉम कंपनियों लिए चुनौती भरा साबित हो रहा है। दिसंबर 2016 में रिलायंस जियो की ओर मार्च तक फ्री कॉलिंग व इंटरनेट डाटा सेवाओं में छुट की घोषणा के बाद देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के मुनाफे में तेजी से गिरावट देखने को मिली है। रिलायंस जियो के इस ऑफर के बाद अब अन्य टेलीकॉम कंपनियों का बिजनेस भी खासा प्रभावित हो रहा है। चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में भारती एयरटेल का लाभ 54 प्रतिशत से घटकर 503.7 करोड़ रुपए रह गया है। इसके पीछे एक प्रमुख कारण रिलायंस जियो का मुफ्त कॉलिंग ऑफर का होना सामने आ रहा है। जबकि इससे पूर्व कंपनी ने विगत वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1108.1 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। दिसंबर तिमाही के अंत तक एयरटेल के पास भारत, दक्षिण एशिया और अफ्रीका में करीब 36.5 करोड़ सब्सक्राइबर्स थे। कंपनी के कुल राजस्व में भारतीय बिजनेस की हिस्सेदारी 77 प्रतिशत से ज्यादा की है।

LEAVE A REPLY