नई दिल्ली। गायक सोनू निगम के ट्वीट को लेकर उठे विरोध के बीच अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहदम पटेल उनके पक्ष में उतरे। अहमद पटेल ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि अजान नमाज का हिस्सा है। आज दौर बदल गया है। लेकिन आधुनिक तकनीक वाले इस दौर में लाउडस्पीकर्स तो जरुरी नहीं। इस लिहाज से अहमद पटेल के इस बयान के मायने निकाले जा रहे हैं कि अहमद भी लाउडस्पीकर्स के जरिए होने वाली अजान से सहमत नहीं है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही सोनू निगम ने मस्जिदों में होने नमाज को लेकर होने वाली अजान को लेकर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने इसे गुड़ागर्दी बताते हुए कहा था कि मैं मुस्लिम नहीं हूं और आज अजान से जागा, भारत में कब तक धार्मिक रीतियों को जबरन ढोना पड़ेगा। वहीं उन्होंने मंदिरों व गुरुद्वारे में भी बिजली के उपयोग को लेकर कहा था कि इसका उपयोग वो लोग करते हैं जो धर्म का पालन नहीं करते। सोनू निगम के इस ट्वीट पर खासा बवाल मचा तो तीखी बहस भी छिड़ी। उनके आलोचकों में अभिनेता ऐजाज खान भी शामिल हो गए और कहा कि जो लोग उनके मजहब की इज्जत नहीं करते वे भी उनकी इज्जत नहीं करते।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करें।