जयपुर। गैंगस्टर आनन्दपाल की एनकाउंटर में मौत के बाद उनके वकील एपी सिंह ने गुरुवार को मीडिया में बयान दिया है कि आनन्दपाल सिंह के दोनों भाईयों विक्की उर्फ रुपेन्द्र व गट्टू उर्फ देवेन्द्र सिंह की जान को भी खतरा है। उन्होंने मीडिया से कहा कि आनन्दपाल सिंह का फर्जी एनकाउंटर हुआ है। वह तो समर्पण करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया। उन्होंने यह भी अंदेशा जताया कि जिस तरह बीकानेर जेल में आनन्दपाल सिंह पर जानलेवा हमला करवाया गया था, वैसा ही हमला विक्की व गट्टू पर भी हो सकता है। उन्होंने सरकार से दोनों भाईयों की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की है। नागौर के परबतसर में एपी सिंह विक्की व गट्टू की आज तारीख पेशी के चलते कोर्ट में आए थे, लेकिन तनावपूर्ण माहौल के चलते पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेशी नहीं की। पुलिस ने इस संबंध में अर्जी लगाकर दोनों को फिर से रिमाण्ड पर लिया है। कोर्ट ने एक जुलाई को दोनों को पेश करने को कहा है। उधर, उनके आने की सूचना पर बड़ी संख्या में समर्थक कोर्ट परिसर में मौजूद रहे। पुलिस ने भी कड़े सुरक्षा इंतजाम कर रखे थे।

LEAVE A REPLY