जयपुर। उत्तरप्रदेश चुनाव में भाजपा की तूफानी जीत और सपा-कांग्रेस गठबंधन की करारी शिकस्त के बाद भाजपा में खुशी का माहौल है तो सपा, कांग्रेस और बसपा खेमे में ना केवल निराशा है, बल्कि सोशल मीडिया में भी इस हार-जीत को लेकर कमेंटस के खूब दौर चले। सुबह जैसे ही भाजपा की जीत के रुझान आने लगे, सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बसपा सुप्रीमो मायावती पर खट्टे-मीठे कमेंटस का दौर शुरु हो गया। सबसे ज्यादा कमेंटस राहुल गांधी पर नजर आए। कमेंटस में कांग्रेस सपा गठबंधन की खिल्लियां उड़ाई है। वाट्स अप, फेसबुक पर दिनभर कमेंटस का दौर चलता रहा। कमेंटस में भाजपाई ज्यादा एक्टिव दिखे, वहीं दूसरे दलों के समर्थक मायूस दिखे। हालांकि पंजाब में कांग्रेस की जीत से उत्साहित बहुत से समर्थकों ने कांग्रेस समर्थन में भी जमकर प्रचार प्रसार किया। यूपी चुनाव में कांग्रेस-सपा की हार के बाद सोशल मीडिया पर कमेंटस चल रहे हैं, उनमें से कुछ आपके सामने हैं।
-ये लड़का किसी काम का नहीं है
न बहु लाता है, न बहुमत
-ताजा रुझानों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में राहुल गाँधी सबसे आगे चल रहे हैं,
उनके पीछे खिलेश यादव ल_ लेकर दौड़ रहे हैं।
-सबसे ज्यादा मौज पंजाब के वोटर ने ली है, वोट डाला कांग्रेस को और एग्जिट पोल वालों से कहा, केजरीवालजी को डाला है वोट
-पप्पू कूद पड़्यो यूपी में, साइकिल पिंचर कर ल्यायो..रे……..
-इंसान को सवर्ण, दलित और अल्पसंख्यक प्रजाति में बांटकर चुनाव लडऩे वाले हार रहे है।
-आज की रात चुनावी दंगल से दूर केवल वाम दल है, जो चैन की नींद में है।
-आज का दिन उस पार्टी प्रवक्ता के लिए चुनौती है, जिसकी पार्टी निपट रही है और वो हार नहीं मान रहा है।
– दुश्मन, मोदी का क्या करे मोदी तो भक्त है महाकाल का
-मम्मी मैंने यूपी में अखिलेश की बैंड बजवा दी है अब मोदी अंकल टॉफी देंगे ना मुझे।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।