लखऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के सीएम अखिलेश यादव आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। सीएम अखिलेश शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बताया कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश विधान परिषद (एमएलसी) के सदस्य बने रहेंगे और विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी व गठबंधन के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। समाजवादी नेता रविदास मेहरोत्रा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने कहा है कि वो चुनाव लडऩे का काम नहीं करेंगे। सीएम अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि विरोधियों से सतर्क रहने की सख्त जरूरत है, क्योंकि विरोधी उनकी पार्टी और उनके के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इसलिए बेहद सर्तक रहने की जरुरत है। अखिलेश ने कहा मैं किसी भी सीट से चुनाव नहीें लड़ रहा हूं। वैसे तो मैं पूरे उत्तरप्रदेश की सीट से चुनाव में उतरा हूं। इधर यूपी में पहली बार कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन हुआ है। ऐसे में अब रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।