jaise-jaise lokasabha chunaav najadeek aate ja rahe hai vaise-vaise ab raajaneetik garmaahat badhatee ja rahee hai. khaasakar yoopee mein to is samay ghamaasaan macha hua hai isaka kaaran bhee vahaan lokasabha kee 80 seeten hain aur chaar

लखनऊ। यूपी में भले ही चुनाव खत्म होने के साथ ही भारी शोर-शराबा भले ही थम गया हो। लेकिन नेताओं के बीच एक दूसरे पर कटाक्ष करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पहले जहां भाजपा नेताओं ने अखिलेश राहुल के गठबंधन पर तंज कसा था। वहीं सीएम अखिलेश ने बिना पीएम नरेन्द्र मोदी का नाम लिए उन पर कटाक्ष किया। अखिलेश ने कहा कि टीवी पर ज्यादा आना भी एक तरह का भ्रष्टाचार है। इस मामले में अब भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लडऩे वालों को विचार करना होगा। वहीं अब चुनाव आयोग भी इस बारे में सोचे कि सभी दलों को मीडिया में लाइव देने का मौका समान रुप से मिले। सीएम अखिलेश विधानसभा के टंडन हॉल में मुलायम सिंह के भाषणों के संकलन पर प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बनावट साफ नजर आ जाती है। विशेषकर गौसेवा के मामले में छिपाए नहीं छिपती। हाल ही गाय को चारा खिलाते एक फोटो अखबारों में छपी। अरे भई गाय को चारा कटा हुआ खिलाया जाता है, लेकिन यह बात भला उन्हें कैसे पता, यह तो वो ही जाने जिसने जानवर पाले हो। ऐसे लोग किसान और गरीबों की क्या सोचेंगे। बुधवार को चुनाव का सांतवा चरण पूरा हुआ और वैसे भी सात फैरों में तो बात पक्की हो जाती है। छह में जनता ने मदद की और सातवें में जनता से हमारी बात पक्की हो गई।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY