नई दिल्ली। देश सेवा के प्रति आमजन को प्रेरित करने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का सेना के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। हाल ही अक्षय कुमार ने सेना के जवानों की मदद के लिए एक फंड बनाया। जिसके जरिए वह शहीद हुए जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद करते हैं। इसी क्रम में अक्षय कुमार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिवार को 1.08 करोड़ रुपए दान किए। अक्षय कुमार के इस अनूठे प्रयास को लेकर सेना में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गौरतलब है कि हाल ही 11 मार्च को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के घात लगाकर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 12 जवान शहीद हो गए थे। जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद से ही अक्षय कुमार जैसलमेर नार्थ सेक्टर के डीआईजी अमित लोधा के संपर्क में थे। उन्होंने डीआईजी लोधा से शहीद हुए परिवार के साथ सारी जानकारी मांगी और उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मंशा जाहिर की। बाद में उन्होंने शहीदों के परिवारजनों को 9-9 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी। इधर अक्षय के इस तरह के प्रयासों से डीआईजी लोधा काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि अक्षय लगातार मुझसे संपर्क में थे और घटना की जानकारी लेते रहे। उन्होंने सुकमा में शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए कुछ सहायता करने की बात कही। उनके इस तरह के प्रयास से जवानों में काफी खुशी है। इससे पहले भी अक्षय कुमार ने हाल ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर भी फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर सभी देशवासियों को बिना किसी रोक टोक के शहीद जवानों की फैमिली को सहायता के लिए प्रेरित किया। वीडियो में कहा कि इसके लिए मैं एक वेबसाइट-ऐप बनाना चाहता हूं। उन्होंने इसके लिए फैंस से विचार भी मांगे थे।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुडऩे के लिए यहां लाइक करेंं।

LEAVE A REPLY