जयपुर। विप्र युवाओं के लिए बेहतर रोजगार, व्यापार और बेहतर समाज के निर्माण के उद्देश्य को लेकर विप्र फ ाउण्डेशन (विफ ा)की ओर से 12 फरवरी को सर्व उत्कर्ष का आगाज यहां जयपुर के रामबाग पैलेस में रविवार सुबह दस बजे से होगा। समारोह में मशहूर फि ल्म निर्माता व निर्देशक अभिनेता सतीश कौशिक भी अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। ब्राह्मण समाज में यह अपने आप में पहला और अनूठा आयोजन हो रहा है, जिसमें विप्र समाज के बिजनेस मैन एक जगह एकत्र होंगे और समाज को नई दिशा और बेहतर समाज देने के लिए अपने विचार रखेंगे।
सर्व उत्कर्ष आयोजन के चेयरमैन सुनील तिवाड़ी ने बताया कि समारोह के प्रारंभ में विप्र उद्यमियों को जोडऩे के लिए समारोह में मोबाइल एप्प भी लॉंच होगा। इस एप्प के माध्यम से वी टू वी (विप्र टू विप्र) विप्र उद्यमी जुड़ सकेंगे। एप्प रोजगार क्षेत्र में उद्यमियों एवं युवाओं के बीच परस्पर संवाद-सेतु के रुप में कार्य करेगा। इसके बाद सुबह साढ़े ग्यारह बजे जयगढ़ हॉल में स्मार्ट स्टार्ट-अप कार्यशाला होगी। इस कार्यशाला में युवाओं के उत्कृष्ट आइडिया को पुरस्कृत किया जाएगा। दोपहर ढाई से साढ़े चार बजे के सत्र में पारिवारिक व्यवसाय एवं आने वाली पीढ़ी विषयक डिस्कशन होगा। इन सेमिनार में विषयक दिग्गज और वक्ता अपने विचार रखेंगे। सेमिनार में तुषार वशिष्ठ, नासिक से उमेश शर्मा, मुम्बई से अनिल जोशी, लंदन के अजय शर्मा, कोलकाता के देवेन्द्र कुमार व्यास, रायपुर के डॉ. श्याम शर्मा, बेल्लारी के डा. विनोद नुवाल, हर्षोल के राजेंद्र खण्डेलवाल विचार रखेंगे। वहीं दूसरी ओर फ्रंट लॉन में 6 विषयों पर टॉक शो होंगे, जिसे आईएएस मनोज कुमार शर्मा (करौली), भरत कुमार रंगा (मुम्बई), सुमित पारीक (बेंगलूरू), उमेश शर्मा (औरंगाबाद) व चिंतन बख्शी (जयपुर) सम्बोधित करेंगे। इसी दौरान रीको एवं ब्यूरो ऑफ इंवेस्टमेंट प्रमोशन (बीआईपी) के अधिकारी उद्यमियों से मिलेंगे। कार्यक्रम के दौरान विफ ा के दिल्ली प्रदेशाध्यक्ष एवं हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा अपनी हास्य रचनाएं सुनाएंगे। शाम को साढ़े पांच बजे विप्र चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री (बीसीसीआई) की विधिवत् स्थापना होगी। देश के प्रमुख उद्यमियों को बिजनेस अवार्ड से भी नवाजा जाएगा। अंत में नीरज आर्या के कबीर कैफै द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सर्व उत्कर्ष के चेयरमैन सुनील तिवाड़ी ने यह भी बताया कि देशभर के सभी राज्यों एवं राजस्थान के प्रत्येक जिले से विप्र युवा एवं स्थापित उद्यमी शामिल हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY