नई दिल्ली। लंदन में ब्रिटिश संसद पर बुधवार को हुई आंतकी हमले की गुरुवार को समूचे विश्व ने घोर निंदा की। पीएम नरेन्द्र मोदी सहित विश्वभर के नेताओं ने इस मामले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह मानवता के खिलाफ कायरना हरकत है। इस मुश्किल घड़ी में संसार के लोग ब्रिटेन के साथ खड़े हैं। हमले के दौरान संसद व उसके आस-पास एक के बाद एक हुई तीन आतंकी वारदातों में पंाच लोगों की मौत हुई तो 40 से अधिक लोग घायल हो गए। मृतकों में एक हमलवार के भी शामिल होने की बात सामने आई है। आतंकी वारदात के बाद ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे ने कहा कि यह बीमार और भ्रष्ट लोगों की मानसिकता है। हमले के दौरान असाधारण बहादूरी का परिचय देने वाले पुलिस और सुररक्षाकर्मियों को सलाम, जो खतरे की परवाह न करते हुए भी डटे रहे। ब्रिटेन के लोग हमले से डरने वालों में नहीं है। यह महान शहर है और शीघ्र ही पहले की भांति अपनी रंगत पर लौटेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा हमले की खबर सुनकर मैं आहत हूं। मेरी पीडि़त परिवारों के साथ संवेदना है। भारत इस घड़ी में ब्रिटेन के साथ खड़ा है। आतंक के खिलाफ लड़ाई में वह ब्रिटेन के साथ है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटिश पीएम से बात की ओर पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। कनाड़ा के पीएम जस्टिन टरुडो ने कहा कि कनाड़ा संसद ऐसा हमला झेल चुकी है। यह लोगों को बांटने की हरकत है। यहां लोग आज भी एकजुट है। ब्रिटेन भी शीघ्र ही इस मुश्किल घड़ी से बाहर निकलेगा। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया कि भारत वेस्टमिंस्टर आतंकी हमले की निंदा करता है और लोगों की मौत पर शोक प्रकट करता है। लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि हमले में किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं है। ब्रिट्रेन स्थित भारतीय उच्चायुक्त से लगातार संपर्क में हंू।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY