जयपुर. उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड मामले मे गिरफ्तार तीन आरोपियों को एनआईए कोर्ट ने आज जेल भेज दिया। एनआईए के अधिकारियों ने गौस मोहम्मद, रियाज अत्तारी, फरहान मोहम्मद को आज चार दिन की रिमांड के बाद कोर्ट के सामने पेश किया। एनआईए ने कोर्ट को बताया कि उनकी तीनों से पूछताछ अभी के लिए खत्म हो चुकी है। अगर उन्हे आगे इन तीनों या अन्य के खिलाफ कोई सबूत मिलते हैं या पूछताछ की जरूरत होगी तो वह दोबारा से इन्हें रिमांड पर ले सकते हैं। बंद कमरे में जज ने तीनों आरोपियों और एनआईए के अधिकारियों को सुना। वहीं, अन्य आरोपियों में आसिफ हुसैन, मोहम्मद मोहसिन, वसीम, मोहसिन खान पहले से ज्यूडिशियल कस्टडी में है।
– एनआईए के बाद राजस्थान पुलिस करेगी जांच
राजस्थान पुलिस ने कन्हैया की हत्या करने और प्लान बनाने वालों की गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में चालान पेश करने की तैयारी कर ली है। राजस्थान पुलिस इस मामले एनआईए के साथ-साथ जांच कर रही थी। इस मामले की जांच एडिशनल एसपी एसओजी को दी गई थी। एसओजी हत्याकांड को लेकर अपनी जांच डायरी जल्द कोर्ट में पेश करेगी। इससे आरोपियों को जल्द सजा मिल सके। हालांकि अभी तक एनआईए ने गिरफ्तार सातों आरोपियों को अभी अपनी सुरक्षा में रखा हुआ है। ऐसे में आगे एटीएस एसओजी कैसे उन्हे कोर्ट के सामने पेश करती है देखना होगा। जानकार सूत्रो की माने तो एनआईए की पूछताछ के बाद अब एटीएस भी इन सातों आरोपियों से कोर्ट आदेश के बाद पूछताछ कर सकती है। अब तक इन आरोपियों से हत्याकांड को लेकर राजस्थान पुलिस पूछताछ कर चुकी है। वहीं आतंकी गतिविधियों को देखते हुए एनआईए इन से 20 दिन से अधिक पूछताछ कर चुकी है। लेकिन राजस्थान एटीएस ने इन सातों आरोपियों से पूछताछ नहीं की है। ऐसे में माना जा रहा है। इन आरोपियों को जल्द एटीएस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
- आतंकवाद
- राज्य
- उदयपुर
- पॉलिटिकल
- कांग्रेस
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- खिलाफ
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- जयपुर
- पीएमओ इंडिया
- भाजपा
- शासन-प्रशासन
- सीएमओ राजस्थान