Alliance

नयी दिल्ली : जीवन बीमा उत्पादों के वितरण के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनी के बीच पहला गठबंधन हुआ है। बैंक आफ महाराष्ट्र और अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने आज जीवन बीमा उत्पादों के वितरण के लिये कार्पोरेट एजेंसी व्यवस्था की घोषणा की है। इसके तहत बैंक आफ महाराष्ट्र देशभर में स्थित अपनी 1,863 शाखाओं के जरिये अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के बीमा उत्पाद बेच सकेगा।

दोनों के बीच खुली व्यवस्था प्रणाली के तहत यह गठबंधन हुआ है। इस व्यवस्था के तहत बैंक कई बीमा कंपनियों के उसी श्रेणी के उत्पादों को एक साथ बेच सकता है। इससे ग्राहकों को कई तरह के विकल्प उपलब्ध होते हैं। ऐसे में वह अपनी पसंद का बीमा उत्पाद चुन सकते हैं। अवीवा लाइफ की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारत में बीमा घनत्व 3.42 प्रतिशत के आसपास है जबकि इसका वैश्विक अनुपात 6.2 प्रतिशत है। बैंक आफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आर पी मराठे ने इस अवसर पर कहा कि अवीवा लाइफ के साथ गठबंधन से बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर उत्पाद की पेशकश कर सकेगा। इसके जरिये बैंक दूसरी, तीसरी श्रेणी के शहरों में बिना बीमा सुविधा वाले लोगों तक पहुंच सकेगा।

ब्रिटेन की अवीवा इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड और भारत की डाबर इन्वेस्ट कार्प का संयुक्त उद्यम है अवीवा इंडिया। अवीवा लाइफ इश्योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ट्रेवोर बुल ने बैंक आफ महाराष्ट्र के साथ गठबंधन पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘इस भागीदारी के जरिये हम अपने ग्राहकों की बेहतर सेवा कर सकेंगे और भारत जीवन बीमा की पैठ बढ़ा सकेंगे।’’

LEAVE A REPLY