Home department

गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज रात अपनी पहली कैबिनेट बैठक की और मंत्रियों को विभाग आवंटित किए । रूपाणी ने सामान्य प्रशासन, गृह, योजना, बंदरगाह एवं खदान सहित कई अन्य विभाग अपने पास रखे हैं । वह शहरी विकास, पेट्रोलियम, जलवायु परिवर्तन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूचना एवं प्रसारण विभागों की भी जिम्मेदारी संभालेंगे । उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल को सड़क एवं निर्माण, स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा, नर्मदा, कल्पसार एवं कैपिटल परियोजना जैसे विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

वित्त विभाग सौरभ पटेल को दिया गया है । वह ऊर्जा विभाग भी संभालेंगे । वरिष्ठ मंत्री भूपेंद्र सिंह चूड़ास्मा शिक्षा, विधि एवं न्याय और संसदीय एवं विधायी मामलों के विभाग संभालेंगे । पहली बार मंत्री बने आर सी फालदू को कृषि मत्स्य-पालन, पशुपालन एवं परिवहन विभाग दिए गए हैं । कौशिक पटेल को राजस्व विभाग दिया गया है जबकि गणपत वसावा को आदिवासी विकास, वन एवं पर्यटन की जिम्मेदारी दी गई है ।

LEAVE A REPLY