alpasankhyak samudaay

जयपुर। अल्पसंख्यक एवं वक्फ विभाग के मंत्री सालेह मोहम्मद ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के हित में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का सम्पूर्ण लाभ समुदाय के आखिरी व्यक्ति तक समय पर पहुंचे। मोहम्मद शुक्रवार को राज्य अल्पसंख्यक विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को नियमानुसार सभी मदरसों एवं छात्रावासों में सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं पात्र लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभ उठाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पढ़ो प्रदेश, नया सवेरा, नई उड़ान, जियो पारसी, नई रोशनी, अनुप्रती आदि योजनाओं की भौत्तिकी एवं वित्तिय वस्तुस्थिति एवं अन्य विभागीय गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से विभागीय कार्यप्रणाली की जानकारी ली एवं विभागीय प्रस्तुतीकरण देखा।

मोहम्मद ने समुदाय के युवाओं को दिये जाने वाले शिक्षा ऋण एवं भर्ती पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से भी फीडबैक लेने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव, राज्य अल्पसंख्यक विभाग श्रीमती अपर्णा अरोड़ा ने कहा कि ऋण सम्बन्धी सम्पूर्ण जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध कराए जिससे पारदर्शिता आयेगी और अत्यधिक लोग योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। बैठक में राज्य अल्पसंख्यक विभाग की संयुक्त शासन सचिव, श्रीमती प्रतिभा पारीक, निदेशक, कैलाश बैरवा, उपनिदेशक गुंजन सोनी, उपनिदेशक द्वितीय श्रीमती नीलीमा तक्षक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY