जयपुर। एक युवक ने पत्नी से मामूली कहासुनी होने व पत्नी के पीहर जाने से खफा होकर खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली। आपस में झगड़ा होने के बाद पत्नी के पीहर चले जाने से नाराज पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मॉनिंग वॉक पर निकले लोगों ने जेडीए कॉलोनी के गार्ड रूम से युवक का शव लटकते देखकर पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी थी।

जानकारी के अनुसार घटना भांकरोटा इलाके में जयसिंहपुरा रोड स्थित जेडीए कॉलोनी की है। झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी निवासी 23 वर्षीय प्रमोद कुमार ने यहां जेडीए कॉलोनी के गार्ड रूम में फांसी लगा आत्महत्या कर ली थी। प्रमोद अपनी बाइक से यहां पहुंचा था। प्रमोद ने बाइक पर चढ़कर सरिये पर फंदा लगाया और फिर पैर से बाइक को गिरा दिया। जांच अधिकारी जगदीश ने बताया कि घटना की जानकारी प्रमोद के भाई को दे दी है। परिजनों ने बताया कि वह गुरुवार को ही गांव से यहां आया था। इससे पहले घर पर उसकी किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हुई थी। इस पर पत्नी उसे छोड़कर पीहर चली गई थी। इसके बाद प्रमोद जयपुर चला गया था। प्रमोद जयपुर में हुंडई कंपनी में मैकेनिक का काम करता था। मृतक के परिजनों के जयपुर पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

LEAVE A REPLY