अदेन। यमन की राजधानी अदेन में अलगाववादियों और सरकारी बलों के बीच दो दिन से जारी भीषण लड़ाई में कम से कम 36 लोग मारे गए और 185 अन्य घायल हो गए। रेडक्रॉस ने यह जानकारी दी। सैन्य सूत्रों ने बतया कि दक्षिणी बंदरगाह शहर में ‘विद्रोह’ के प्रयास के दूसरे दिन टैंकों और गोलाबारूद का उपयोग दोनों पक्षों ने किया जिसके बाद रात को भीषण लड़ाई हुई। सऊदी अरब की समाचार एजेंसी एसपीए ने एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि सरकार का समर्थन करने वाले सऊदी नीत सैन्य गठबंधन ने मंगलवार को तत्काल संघर्षविराम तथा हर प्रकार की लड़ाई रोकने का आह्वान किया
इसमें कहा गया है कि गठबंधन सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव कदम उठाएगा। ‘इंटरनेशनल कमेटी फॉर द रेडक्रॉस मिशन इन यमन’ के प्रमुख कार्लोस बैटलास ने कल ट्विटर पर बताया कि अदेन में झड़पों में 36 लोग मारे गए और 185 लोग घायल हो गए। आईसीआरसी ने नागरिकों के हताहत होने के बारे में कोई आंकड़ा नहीं दिया है।