Actor Rishi Kapoor, died, cancer

-विजय श्रीवास्तव

किसी ने सही ही कहा है “दुनिया में सिकंदर कोई नहीं होता, केवल वक्त सिकंदर होता है”। कल और आज दो दिनों में भारतीय फिल्म जगत ने अपने दो सिकंदर खो दिए हैं। कल भारतीय फिल्म जगत के मशहूर थिएटर और फिल्म अभिनेता इरफान खान और आज फिल्मी जगत के एक रॉयल परिवार के चॉकलेटी अभिनेता ऋषि कपूर का कैंसर की बीमारी से निधन हो गया। लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने खुद को “अमर” कर लिया है ये उनके फैंस कहते हैं
ऋषि कपूर भारतीय फिल्म अभिनेता-निर्माता थे।

ऋषि कपूर अपने जमाने के चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते थे। 4 सितम्बर 1952 में जन्में ऋषि कपूर एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते थे जिसने बॉलीवुड में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वे राजकपूर के पुत्र और पृथ्वीराज कपूर के पौते थे, इस कारण अभिनय तो उनके खून में ही था।

-ऐसे बनी ऋषि कपूर की पहचान:-
स्माइली फेस, जिंदादिल अंदाज और काम करने की लगन ने ऋषि कपूर को एक ऐसा अभिनेता बना दिया जिसे भूल पाना फिल्मी जगत और उनके फैंस के लिए नामुकिन होगा। पिता की बदौलत फिल्मों में तो उन्हें मौका मिल गया लेकिन फिर अपनी मेहनत से ऋषि कपूर ने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई और लोगों ने भी उन्हें खूब सराहा जिसकी बदौलत ऋषि कपूर ने इंडस्ट्री में बुलंदियों को छुआ। पिता राजकपूर की फिल्म “मेरा नाम जोकर में राजकपूर के बचपन के रोल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले ऋषि कपूर ने बतौर अभिनेता “बॉबी” फिल्म में पहली बार लीड अभिनेता का रोल निभाया। इससे पहले 1971 में उन्हें बतौर बाल कलाकार “मेरा नाम जोकर” फिल्म में अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। बॉबी फिल्म में उनके साथ डिंपल कपाड़िया ने भी मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया और दोनों की जोड़ी इस फिल्म के बाद सुपरहिट हो गई। इसके लिए ऋषि कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। 1973 में बनी इस फिल्म के दौरान ऋषि डिंपल से प्यार करने लगे थे, वे उन्हें प्रपोज भी करना चाहते थे कि अचानक डिंपल ने अभिनेता राजेश खन्ना से शादी करके सबको चौंका दिया। इसके बाद ऋषि कपूर पूरी तरह से अपने काम में व्यस्त हो गए।

-एक के बाद एक दी सुपरहिट फिल्में:-
ऋषि कपूर ने करीब डेढ़ सौ से भी अधिक यादगार फिल्मों में बतौर अभिनेता काम किया, ऋषि की इन फिल्मों में से करीब 92 फिल्मों में उन्होंने रोमांटिक हीरो का रोल निभाया, वहीं उनकी 36 से भी अधिक फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई। इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किये। साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया। उन्होंने एक के बाद एक सुरपहिट फिल्में बॉबी, नसीब, प्रेम रोग(1982), कुली, सागर, तवायफ,नगीना, चांदनी, शेषनाग, अजूबा, हिना, बोल राधा बोल, दीवाना, दामिनी, श्रीमान आशिक, प्रेम रोग (1994), याराना, साजन की बाहों में, राजू चाचा, ओम शांति ओम, नमस्ते लंदन, हाउसफुल-2, स्टूडेंट ऑफ द ईयर, अग्निपथ, बेवकूफियां, शुद्ध देसी रोमांस, कपूर एंड संस, मुल्क और मंटो जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपने किरदार के अभिनय से लोगों को अपना दीवाना बनाया।
अभिनय की दुनिया में तहलका मचाने के बाद ऋषि ने निर्देशन में भी हाथ आजमाया। उन्होंने 1998 में अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन अभिनीत फिल्म आ अब लौट चलें निर्देशित की।

-ऋषि कपूर के जीवन से जुड़ी कुछ बातें जो शायद आप नहीं जानते:-
– ऋषि कपूर ने अपनी प्रारम्भिक पढ़ाई अजमेर के मेयो कॉलेज से पूरी की।
– चॉकलेटी हीरो ऋषि कपूर के साथ करीब 20 अभिनेत्रियों ने अपने करियर की शुरुआत की या लॉन्च की गईं।
– फिल्म बॉबी में वे अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया को पसंद करने लगे थे, वे उन्हें प्रपोज भी करने वाले थे। लेकिन डिपंल की राजेश खन्ना से शादी के बाद उन्हें नीतू सिंह से प्यार हो गया।
– नीतू सिंह की मां ऋषि को पसंद नहीं करती थीं इसलिए वे ऋषि और नीतू की डेट के दौरान नीतू की कजिन को उनके साथ लगा देती थीं, शादी से पहले दोनों ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
– नीतू सिंह और ऋषि कपूर की पहली फिल्म “जहरीला इंसान” थी। दोनों एकसाथ करीब 12 फिल्मों में बतौर हीरा-हीराइन भूमिका निभाई।
– अपने आखिरी दिनों अस्पताल में इलाज के दौरान भी वे वहां के स्टाफ को हंसाते रहे, उनका मनोरंजन करते रहे।
– कहते हैं समाजसेवा के लिए उन्होंने एक आदर्श रूप में अपनी मृत्यु के उपरान्त अपने सभी अंग दान कर दिए थे।

-विजय श्रीवास्तव, स्वतंत्र पत्रकार

LEAVE A REPLY