African countries express anger over the racist remarks of Trump

वाशिंगटन. व्हाइट हाउस का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग- उन के बीच ठोस बैठक को लेकर वाशिंगटन उत्साहित है।इस माह की शुरुआत में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के नेतृत्ववाले प्रतिनिमंडल ने ट्रंप को किमकी ओर से भेंट का निमंत्रण दिया था।

ट्रंप के निमंत्रण स्वीकार करने पर पूरा विश्व आश्चर्यचकित था।उत्तर कोरियाई नेता ने परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर कथित तौर पर प्रतिबद्धता जाहिर की है।ट्रंप ने कहा कि किम ने बैठक होने तक किसी भी प्रकार का मिसाइल परीक्षण न करने का वादा भी किया है।

संवाददाता सम्मेलन में व्हाइट हाउस प्रधान उप प्रेस सचिव राज शाह ने कहा, ‘‘ हम कुछ महिनों में ठोस बातचीत की उम्मीद कर रहे हैं।’’ किम जोंग- उन के चीन में होने की खबरों पर सवाल किए जाने पर शाह ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘ हम उन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकते। हमें नहीं पता की वे सहीही हैं।’’

LEAVE A REPLY