नयी दिल्ली : लुटियन दिल्ली में पांच सितारा होटल में एक प्रवासी भारतीय ने 52 वर्षीय एक अमेरिकी महिला का कथित तौर पर उत्पीड़न किया । आरोपों के बाद प्रवासी भारतीय को गिरफ्तार कर लिया गया । अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (नयी दिल्ली) बी के सिंह के मुताबिक, महिला छह जनवरी को होटल में आयी थी । वहां पर उसकी दोस्ती अनमोल सिंह खरबंदा (25) से हुयी ।
पुलिस ने बताया कि आठ जनवरी को दोनों ने पेय पदार्थ का सेवन किया । महिला ने आरोप लगाया कि उसने पेय पदार्थ में कुछ नशीली चीज मिला दी और उसे दबोचने की कोशिश की ।
घटना के बाद महिला होटल से निकल गयी और गुड़गांव में किसी के यहां रहने चली गयी । महिला ने 10 जनवरी को पुलिस को शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया ।