जयपुर। राजधानी जयपुर के बहुचर्चित अमित नायर मर्डर केस के मुख्य आरोपी और शार्प शूटर रामदेवाराम को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में रामदेवाराम ही फरार चल रहा था। शेष सभी सातों मुलमिज गिरप्तार हो चुके हैं। डीसीपी अशोक गुप्ता ने मीडिया को बताया कि रामदेवाराम को जोधपुर के पीपाड शहर से गिरफ्तार किया है, वह वहां मजदूरी कर रहा था। रामदेवाराम ने ही अमित नायर के घर में घुसकर पत्नी ममता के सामने उसके सीने में गोलियां दागी थी और फिर सास-ससुर व अन्य आरोपियों के साथ फरार हो गए थे। अमित नायर का मर्डर उनके सास-ससुर ने करवाया था, जो बेटी ममता के प्रेम विवाह करने से बेहद खफा थे। वे उसे जबरन ले जाने और अमित नायर से रिश्ता खत्म करने का दबाव बनाए हुए थे। जब ममता ने उनकी बातें नहीं मानी तो वे पूरी तैयारी के साथ 17 मई, 2017 को सुबह ही अमित नायर के घर पहुंचे। वहां पहले ससुर जीवनराम और सास भगवानी देवी आए थे। उन्होंने ममता को घर चले को कहा और जबरन ले जाने लगे। अमित ने विरोध किया तो बाहर कार में बैठे शूटर रामदेवाराम, विनोद गेरा घर में घुसे और रामदेवाराम ने अमित नायर के गोलियां दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सास, ससुर, साले मुकेश व अन्य आरोपियों को पहले ही धर लिया था। जोधपुर के पीपाड़ में पट्टियों की टाल में मजदूरी करने की सूचना पर जयपुर पुलिस ने शार्प शूटर रामदेवाराम को भी धर लिया। पुलिस उससे मर्डर में प्रयुक्त हथियार बरामदगी में लगी है। पुलिस उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश करके रिमाण्ड पर लेगी।