नई दिल्ली, 5 अगस्त। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प राज्यसभा में पेश किया है. कश्मीर मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बयान भी देंगे. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं को नजरबंद किए जाने पर नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह संकेत है कि सरकार अपने लक्ष्यों को पाने के लिए सभी लोकतांत्रिक मानकों की अवहेलना करेगी।
जम्मू जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों और कॉलेजों के प्रशासनों से उन्हें सोमवार को ऐहतियातन बंद रखने के लिये कहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर की स्थिति के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है, जहां खतरे की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा बलों की तैनाती कई गुणा बढ़ा दी गई है।