जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर 26 सितम्बर (बुधवार) को जयपुर आयेंगे। केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी उनके साथ जयपुर आयेंगे।
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि 26 सितम्बर (बुधवार) को प्रातः 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी व सांसद, विधायक एवं महापौर, अमित शाह का स्वागत करेंगे। उसके पश्चात शाह हैलीकाॅप्टर द्वारा धानक्या हेतु प्रस्थान करेंगे। वे प्रातः 10.30 बजे राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा निर्मित ‘‘दीनदयाल उपाध्याय स्मारक’’ का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता करेंगी।
शर्मा ने बताया कि लोकार्पण समारोह के पश्चात अमित शाह दोपहर 12 बजे ‘‘बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन’’ को धानक्या में सम्बोधित करेंगे। इस बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं कई अन्य केन्द्रीय मंत्री भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात अमित शाह हैलीकाॅप्टर से जयपुर एयरपोर्ट हेतु प्रस्थान करेंगे। वे जयपुर एयरपोर्ट से सीधे भाजपा प्रदेश मुख्यालय आऐंगे, जहां अपरान्ह 5 बजे ‘‘विधानसभा चुनाव प्रबन्धन समिति’’ की बैठक लेंगे। वे सायं 7.40 बजे दिल्ली हेतु प्रस्थान करेंगे।