-सम्भाग स्तरीय शक्ति केन्द्र सम्मेलन, पूर्व सैनिक सम्मेलन, अनुसूचित जाति सम्मेलन, प्रबुद्ध नागरीक सम्मेलन को करेंगे सम्बोधित
जयपुर. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी 4 अक्टूबर को राजस्थान के जयपुर सम्भाग एवं बीकानेर सम्भाग के प्रवास पर रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 4 अक्टूबर को प्रातः दिल्ली से रवाना होकर सीकर, हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रातः 10.30 बजे पहुँचेंगे और वहां 10.45 बजे सीकर, झुन्झुनू एवं चुरू जिले की 21 विधानसभाओं के ‘‘शक्ति केन्द्र सम्मेलन’’ को सम्बोधित करेंगे। उसके पश्चात सीकर में ही सम्भाग स्तरीय ‘‘पूर्व सैनिक सम्मेलन’’ को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे हैलीकाॅप्टर द्वारा सीकर से प्रस्थान कर बीकानेर पहुंचेंगे।
सैनी ने बताया कि बीकानेर में दोपहर 3 बजे बीकानेर, श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ जिले की 18 विधानसभाओं के ‘‘शक्ति केन्द्र सम्मेलन’’ को सम्बोधित करेंगे। इसके पश्चात 4 बजे सम्भाग स्तरीय ‘‘अनुसूचित जाति सम्मेलन’’ और 5.15 बजे ‘‘प्रबुद्ध नागरीक सम्मेलन’’ को सम्बोधिक करेंगे एवं सायं 7.30 बजे बीकानेर से चार्टर प्लेन द्वारा दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।