जयपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार दोपहर एक बजे बाद जयपुर आ रहे हैं। वे नारायण सिंह सर्किल स्थित तोतूका भवन में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के समापन सत्र और आईटी सेल के हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। शाह प्रदेश प्रतिनिधियों व आईटी सेल के कार्यकर्ताओं को विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत का मंत्र फूंकेंगे। इससे पहले दोपहर एक बजे सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचने पर सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी समेत अन्य नेता शाह का स्वागत करेंगे। वहीं एयरपोर्ट के बाहर महिला मोर्चा की सैकड़ों कार्यकर्ता शाह का अभिनंदन करेंगी और युवा मोर्चा जयपुर शहर के हजारों कार्यकर्ता दुपहिया व चौपहिया वाहनों से शाह को रैली के तौर पर तोतूका भवन लेकर आएंगे।
इस दौरान शाह का जवाहर सर्किल, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, शिक्षा संकुल, गांधी सर्किल, जेडीए सर्किल व त्रिमूर्ति सर्किल पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता भव्य स्वागत करेंगे। स्वागत कार्यक्रम के बाद वे समापन सत्र को संबोधित करेंगे, जिसमें सीएम वसुंधरा राजे और प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी भी विचार रखेंगे। समापन सत्र के बाद शाह दोपहर तीन बजे राजमंदिर में आईटी सेल के हजारों कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। वे पार्टी के साइबर योद्धा को सोशल मीडिया के माध्यम से बीजेपी को राजस्थान में फिर शानदार जीत के लिए अभी से अभियान में जुटने का आह्वान करेंगे।