raajasthaan mein kaangres banaegee sarakaar, vidhaayakon kee raay se hoga mukhyamantree ka phaisala - gahalot

जयपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोटा में गत दिनों भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया वालंटियर्स से कहा था कि सच्चा हो या झूठा सोशल मीडिया पर खबर वायरल करते रहो, उससे माहौल बनता है। उसी इशारे के मद्देनजर कुछ राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग का पहला प्रयोग मुझ पर करते हुए जाट समाज को भड़काने का काम किया है। इसकी मैं घोर निंदा करता हूं।

सोशल मीडिया पर फोटोशॉप्ड तस्वीरों द्वारा उनके जाट समाज के प्रति झूठे बयान वायरल होने के संबंध में गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमित शाह के इशारे पर भाजपा सोशल मीडिया ग्रुप ने झूठ फैलाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि सभी कौमों में, वर्गों में प्रतिभाएं होती हैं जो कि नेतृत्व करने की क्षमता रखती हैं।

LEAVE A REPLY