मुंबई. अमिताभ बच्चन दक्षिण के सुपरस्टार चिरंजीवी की तेलुगू फिल्म‘ सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ की शूटिंग के लिए हैदराबाद रवाना हो गये हैं। यह फिल्म रायलसीमा के स्वतंत्रता सेनानी यू नरसिम्हा रेड्डी के जीवन पर आधारित है।
बच्चन(75) ने अपने ब्लॉग के जरिये इसका ऐलान किया।
वह इस फिल्म अतिथि भूमिका निभा रहे हैं।उन्होंने अपने किरदार की एक झलक भी साझा की। इसमें वह लंबे भूरे बालों और दाढ़ी में नजर आ रहे हैं।बच्चन ने लिखा, ‘‘ प्रिय मित्र और आंध्र एवं तेलुगू सिनेमा के करिश्माई सुपरस्टार चिरंजीवी ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म में अतिथि भूमिका निभाने का अनुरोध किया। वह बहुत ही बहादुर व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं और मैंने उनके आग्रह को स्वीकार कर लिया…’’