Death, ten men, violent, India Close
Death, ten men, violent, India Close

जयपुर। राजस्थान के करौली स्थित हिण्डौन सिटी में बुधवार दोपहर एक बजे तक कर्फ्यू लगाया। एक बजे बाद कुछ देर के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए। आईजी आलोक वशिष्ट, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत सैकड़ों जवान कस्बे में मुस्तैद दिखे। साथ ही सभी समाज के गणमान्य लोगों से मिलकर अफसरों ने तनाव कम करने को लेकर समझाइश की। पुलिस ने भारत बंद के दौरान और उसके दूसरे दिन घरों में आग लगाने वाले उपद्रवियों की पहचान शुरु कर दी है।

तनाव कम होने के बाद पुलिस आरोपियों की धरपकड़ शुरु करेगी। सोमवार को भारत बंद के दौरान बंद समर्थकों की ओर से कस्बे के बाजारों में काफी तोडफोड की गई। वाहनों को आग के हवाले कर दिया, सात ही दुकानों में तोडफोड और आगजनी के साथ दुकानदारों से मारपीट भी की। इस उपद्रव के विरोध में दूसरे दिन मंगलवार को व्यापारियों और सर्वसमाज भी सड़क पर उतर आया था। हजारों लोग उपद्रव फैलाने वालों की गिरफ्तारी मांग पर बाजार में डटे रहे। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो वे भी उपद्रव करने लगे।

लोगों ने पूर्व मंत्री भरोसीलाल जाटव और भाजपा विधायक राजकुमारी जाटव के घर में आग लगा दी। भरोसीलाल जाटव के कॉमर्शियल कॉम्पलैक्स में तोडफोड की गई। हालात बेकाबू होने पर पुलिस को आसूं गैस के गोले दागने पड़े और कर्फ्यू लगाना पड़ा। उधर हिंसा प्रभावित सीकर, करौली, जालौर आदि जिलों में बुधवार को भी इंटरनेट सेवाएं बंद रही। जालौर में तीसरे दिन इंटरनेट सेवा बंद रही।

LEAVE A REPLY