जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि कल बहरोड में हुई घटना के दौरान एक व्यक्ति की मौत और चार लोगों के घायल होने के मामले में राज्य की भाजपा सरकार को दोषी लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिये। बहरोड में गौ-तस्करी के नाम पर बेवजह निर्दोष लोगों पर हमला करके कानून को अपने हाथ में लेकर सडक पर एक व्यक्ति को खुलेआम तडपा-तडपा कर मार दिया गया। इससे प्रदेश की जनता में दहशत का माहौल है। राज्य की अकर्मण्य सरकार के कारण सडकों पर कोई भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है। यह पांचो लोग जयपुर के हटवाडे से गाय खरीद कर ले जा रहे थे, यह दूध बेचने का काम करते थे तथा सरकार की रसीद कटवाकर गाय लेकर जा रहे थे। इसके बावजूद सड़क पर बहरोड़ में इन लोगों को रोककर बेदर्दी से हमला किया गया जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई। खाचरियावास ने कहा कि प्रदेश में ऐसी छठी घटना है जब गौ-तस्करी के बहाने सड़क पर बेदर्दी से एक और व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। राज्य सरकार गायों की सेवा करने में विफल रही है, हजारों गायों की जयपुर में मौत हो गई, आज भी जयपुर सहित पूरे प्रदेष में गायें कचरा खा-खाकर मर रही हैं उन्हें बचाने के प्रयास सरकार नहीं करती है, सरकार गायों के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है। आज तक राज्य की भाजपा सरकार ने कांग्रेस के समय जारी किये गये, गायों को मिलने वाले फण्ड को रोका हुआ है। सरकार, विधायक और नेता सिर्फ वोट लेने के लिये गाय का नाम लेते हैं लेकिन गायों की सेवा नहीं करते। जिन लोगों ने गाय के नाम पर एक व्यक्ति की हत्या की है उन्होंने बहुत बडा पाप किया है और उन्हें बचाने वाले भी बहुत बडे पापी है। बहरोड़ की घटना के लिये जिम्मेदार मानवता की हत्या करने वाले लोगों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये अन्यथा कांग्रेस पार्टी इस तरह के मामलों में सख्त कदम उठायेगी।