जयपुर। राजस्थान के बड़े गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को आज 13वां दिन बीतने जा रहा है। लेकिन आनंदपाल के शव के अंतिम संस्कार को लेकर कोई सहमति बनती नजर नहीं आ रही है। वहीं आनंदपाल के मामले से लेकर अनेक तरह के ऑडियो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें अनेक तरह के दावे किए जा रहे हैं।

इसी बीच एक ऐसा भी वीडियो सामने आया है। जिसमें कथित राजपूत साधु कल्याण सिंह सिसोदिया ने आनंदपाल एनकाउंटर को लेकर संदेश जारी किया है। इस वीडियो में कथित साधु कल्याण सिंह ने कहा कि आनंदपाल का जब एनकाउंटर हुआ उस समय अमावस्या की रात थी, जबकि आनंदपाल पहली बार पकड़ा गया उस समय भी अमावस्या की रात ही थी। कल्याण सिंह ने वीडियो में कहा कि यह एक संयोग मात्र नहीं है, अभी गुप्त नवरात्र चल रहे हैं।

आनंदपाल अपने शरीर के साथ यहीं पर विराजमान है। जब उसके शरीर को जलाया जाएगा। तभी वो देवलोक को गमन करेगा। आनंदपाल की आत्मा अपने शरीर के साथ है, जिसने राजस्थानभर में राजपूत समाज के लोगों को जगाया है। आनंदपाल किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करेगा और आमजन का कल्याण करेगा। वीडियो में दावा किया कि जिस तरह ओम बन्ना की पूजा की जा रही है, उसी तरह सालभर में आनंदपाल का मंदिर बनाकर उसे पूजा जाएगा। हालांकि यह वीडियो कहां और किसने बनाया, यह साफ नहीं हो पाया है।

LEAVE A REPLY