जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से करवाने और इस मामले में परिजनों की अन्य मांगों को लेकर सांवराद में बुधवार को आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राजस्थान भर से बड़ी संख्या में राजपूत समाज के लोगों के आने का सिलसिला शुरु हो गया है। सभा में लाखों लोगों के आने की संभावना को देखते हुए पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। बाहर से आने वाली हर गाड़ी की जांच हो रही है। नागौर में धारा 144 है। इंटरनेट सेवा नागौर समेत चार जिलों में बंद है।
उधर, आज सुबह से ही सांवराद में राजपूत समाज के लोग जुटना शुरु हो गया। धारा 144 लागू होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में वाहनों से आए और रैली के रुप में पहुंचे। लोग आनन्दपाल सिंह के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते आ रहे हैं। लोगों के हाथों में आनन्दपाल की फोटो है। साथ ही सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की जा रही है। राजपूत समाज के बड़े नेता भी सांवराद में पहुंच गए हैं, वे भी बड़ी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचे। पुलिस हर गाड़ी की तलाशी ले रही है। कानून व्यवस्था बिगड़े नहीं, इसके लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया है। सभा के लिए राजपूत नेता गिर्राज सिंह लोठवाडा, लोकेन्द्र सिंह कालवी, सुखदेव सिंह गोगामेडी, महिपाल सिंह मकराना, रणजीत सिंह सोढाला, वीरेन्द्र सिंह, श्याम सिंह सोलंकी, कांग्रेस नेता मृगेन्द्र सिंह भाटी, पूर्व विधायक राजेन्द्र गुढा, अजीत सिंह मामडोली आदि कई नेता समर्थकों के साथ सभा में पहुंच चुके हैं। सभा में राज्य सरकार के आनन्दपाल के परिजनों की मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाने को लेकर राजपूत नेता अपनी राय जाहिर करेंगे, साथ ही आगे के आंदोलन व रणनीति के बारे में खुलासा करेंगे।
Ye sarkar nikami he ise to 2018 me pata chalega ki rajputo se panga lena kitna bhari pada